सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. रोहिणी प्रसाद तिवारी का हुआ देहावसान
अनूपपुर/ अनूपपुर जिले के ग्राम मेड़ियारास के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रोहिणी प्रसाद तिवारी ने 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर दोपहर 3 बजे अपने निज निवास पर अंतिम सांस ली।आप का जन्म 8 मई सन 1932 को चचाई में हुआ था।और आपने भारत देश की आजादी का वह स्वर्णिम दिवस भी जिया है और आपने शहडोल जिले सहित अनूपपुर जिले की तहसील क्षेत्रों में पैदल यात्रा कर कठिन परिश्रम करते हुए अपने पूर्ण जीवन काल में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए जिले के विद्यार्थियों को अपने ज्ञान से सिंचित किया। सन 1991 में आप सेवानिवृत्त हुए और एक स्वस्थ और व्यवस्थित जीवन शैली के साथ अपने जीवन का आनंद लेते हुए अपने परिजनों व ग्रामवासियों को स्वस्थ और व्यवस्थित जीवनशैली की शिक्षा दे गए।उनके पोते और नवभारत समाचार पत्र के प्रतिनिधि धर्मेंद्र कांत तिवारी ने बताया कि उनका निधन हमारे पूरे परिवार के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।उन्होंने अपने जीवन के अंतिम पलों में भी अपने शिक्षक होने का फर्ज निभाया और अपने परिजनों सहित ग्रामवासियों के लिए एक मिसाल बन गए।आपके अंतिम विदाई के वक्त उनके समस्त परिजन की उपस्थित रहे ।आज सुबह 11 बजे आपका अंतिम संस्कार किया जाएगा।मृतात्मा को शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि देने वालों में समस्त पत्रकार साथियों में मुख्य रूप सेअरविंद बियानी,मनोज द्विवेदी, चैतन्य मिश्रा,अजीत मिश्रा,मुकेश मिश्रा,अमित शुक्ला,राजेश शुक्ला,रमाकांत शुक्ला, कमलेश मिश्रा, ज्ञानचंद जैसवाल,पवन गौतम,रजनीश गौतम ,विनोद पाण्डेय, राजन कुमार ,आदित्य सिंह ,रामचरण मिश्रा,प्रदीप मिश्रा,रामभुवन गौतम, नीलू रजक,भरत मिश्रा,अखिलेश नामदेव आदि शामिल हैं।