कर्नाटक: आज से बीजेपी का जेल भरो आंदोलन
बेंगलुरु : बीजेपी एवं आरएसएस में आतंकी तत्वों के होने के कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने सीएम के बयान की तुलना लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद से की है। वहीं राज्य की बीजेपी नेता शोभा करंदलजे ने आज से राज्य में जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है। गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने हाल ही में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं को हिन्दू चरमपंथी बताया था। जिसके बाद से बीजेपी लगातार सीएम के बयान पर आक्रामक है।
बीजेपी, आरएसएस हिन्दू उग्रवादी हैं: सिद्धारमैया
सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए उन्हें ”हिन्दू उग्रवादी कहा था। हालांकि भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह कांग्रेस ही है जिसने अलगाववादियों का समर्थन किया। इसके बाद सिद्धारमैया ने मैसुर में पत्रकारों से कहा, ”मैंने कहा था कि वे हिन्दुत्व आतंकवादी हैं। मैं भी हिन्दू हूं लेकिन मैं मानवता के साथ हिन्दू हूं, वे मानवता के बिना हिन्दू हैं। मेरे और उनमें यहीं अंतर है।