अवैध कबाड़ पाइप लोड पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त

0
IMG-20220115-WA0014

अनूपपुर/चचाई जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमलाई के मोहाड़ा के पास पिकअप नंबर MP65 GA-1174 वाहन में 12 नग जी आई पाइप लोडकर ले जाते हुए की मुखबिर द्वारा सूचना पर चचाई पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया वाहन चालक बिजय बहादुर सिंह पिता बच्छराज सिंह निवासी बापू चौक अमलाई के पिकअप में 12 नग जी.आई.पाइप कीमत लगभग 30 हजार रूपये तथा पिकअप 02 लाख 50 हजार रूपये कुल कीमत 02 लाख 80 हजार रूपये जप्त किये गए। वाहन चालक के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी कि राजेश यादव उर्फ छंगा निवासी अमलाई के कहने पर गीता ग्राम के जंगल से जी आई पाइप पिकअप में लोड कर परिवहन किया जा रहा था जिसे अवैध रूप से ले जाना पाये जाने पर धारा 41(1-4)/379 ताहि का इस्तगासा कायम कर आरोपी चालक विजय बहादुर सिंह को चचाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *