November 22, 2024

अवैध कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही, कोयला लोड़ ट्रक को किया जप्त

0

अनूपपुर/चचाई पुलिस अधीक्षक द्वारा चचाई थाने की बागडोर जैसे ही बी एन प्रजापति को सौंपी गई वैसे ही उनके द्वारा लगातार अवैध कार्य करने वाले कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही जारी है इसके पूर्व भी थाना प्रभारी बी एन प्रजापति द्वारा अवैध कोयले से लोड वाहन को जप्त किया गया था जिस पर कुछ दिन तो माहौल ठीक रहा लेकिन जैसे ही कोरोना की तीसरी लहर ने जिले में कदम रखा प्रशासन द्वारा कोरोना से सतर्क रहने के लिए सभी को सामझिस दे रही लेकिन वही कोयले के अवैध कारोबार करने वाले कारोबारी भी अपने कारोबार मे संलिप्त होते नजर आए जिस पर चचाई थाना प्रभारी को दिनांक 13/01/2022 को कस्बा भ्रमण दौरान सूचना मिली कि ग्राम बकही NH-43 मेन रोड शहडोल तरफ से मनेन्द्रगढ़ तरफ ट्रेलर क्रमांक CG10AP-0395 नं लेख है ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर खैरहा यू जी माईन्स से बिलासपुर तरफ चालक लेकर जा रहा है सूचना पर ग्राम बकही में शासकीय हाई स्कूल के सामने ट्रक नंबर को रोकते हुए ड्राईवर से पूछा गया तो अपना नाम दीनानाथ गुप्ता पिता रामप्रसाद गुप्ता उन्म 28 साल निवासी धुंआडोल थाना मड़वास जिला सीधी का होना बताया उक्त ट्रेलर में खैरहा यू जी माईन्स में रामशंकर विश्वकर्मा व मुन्ना मिश्रा द्वारा पीले रंग के रेडियम स्टीकर में काले रंग का अंक लिखा स्टीकर चिपका कर लोडिंग करवाकर ट्रेलर को रवाना किया गया था।

फर्जी नंबर से अवैध कोयले का हो रहा था कारोबार

कोयले का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों के द्वारा ट्रक के सही नंबर CG10AC-4767 उसके ऊपर रेडियम से फर्जी नंबर CG13AL- 7535 व उसके ऊपर CG10AP-

0395 चिपकाया हुआ फर्जी नंबर मिला, ट्रेलर में 31 टन 380 किलो कोयला कीमती 1,81,673/- रूपये व ट्रेलर ट्रक की कीमत 35 लाख रूपये कुल कीमती 36,81,673/- रूपये का था ट्रक का मालिक व चालक दीनानाथ गुप्ता,परमात्मानंद यादव, रमाशंकर विश्वकर्मा, मुन्ना मिश्रा तथा अन्य के विरूद्ध फर्जी नंबर प्लेट चिपकाकर छल के उद्देश्य से कूट रचना करने पर अपराध धारा 379, 414, 467, 468, 471, 120बी ताहि0 एवं 4/21 खनिज अधि० के

तहत अपराध कायम किया गया है। आरोपी चालक दीनानाथ गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है श्रीभान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री अखिल पटेल (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ(पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन.प्रजापति द्वारा गठित टीम उनि.सुनीता गुप्ता, प्र.आर विनय त्रिपाठी,आर0अब्दुल कलीम सैनिक दिनेश सिंह, चालक आर0 अरविन्द परमार के व्दारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

इनका कहना है

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया व जांच करने पर वाहन पर रेडियम से 3 नंबर अंकित होने पर कार्यवाही गई है।

बी एन प्रजापति थाना प्रभारी चचाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *