जिला दंडाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते नजर आए बाजार बरगवां गांधीनगर के सब्जी विक्रेता।
अनूपपुर।ग्राम पंचायत बरगवां में लगने वाले हॉट बाजार हेतु तमाम व्यापारियों के पहुंच जाने एवं पंचायत के अमले की बात ना माने जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी सतीश कुमार तिवारी को सूचित किया गया जिस पर आनन-फानन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वयं बाजार स्थल पर पहुंच कर सभी व्यापारियों से एवं दुकानदारों से हाथ जोड़कर आग्रह किया गया और कहा गया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर महोदय का आदेश है कि कहीं भी किसी भी स्थान पर बाजार और भीड़भाड़ एकत्रित ना किए जाएं किंतु दुकान लगाने की बात को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देश व आदेशों की अवहेलना करते हुए जबरदस्ती बाजार लगाया जा रहा था जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा हाथ जोड़कर निवेदन किया गया फिर भी कुछ व्यापारियों के नहीं मानने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी एवं थाना प्रभारी से बात कर पुलिस बल बुलाकर बाजार को बंद कराया गया जिस पर थाना प्रभारी चचाई बीएन प्रजापति अपने दलबल सहित बाजार स्थल पर पहुंचकर जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुमति से बाजार को बंद कराया गया सभी व्यापारियों एवं उपस्थित जनसमूह से जिला आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय एवं कोविड-19 टो काल का पालन करने हेतु आग्रह किया गया ताकि व्यापारी उनका परिवार तथा ग्रामीण जनों को कोविड-19 री लहर के प्रकोप से बचाया जा सके।