विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन कार्यालय काविधिवत पूजन कर किया शुभारंभ

0
IMG-20220113-WA0041

अनूपपर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित में काम करता रहा है। इसने अनुशासित छात्र संगठन के रूप में हमेशा अपनी जगह बनाई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 54 वां प्रांत अधिवेशन अनूपपुर जिले में 4-5 फरवरी 2022 में आयोजित होगा। अभाविप का प्रान्त अधिवेशन अनूपपुर जिले में प्रथम बार आयोजित होगा। जिसमें पूरे प्रांत से मेडिकल, एग्रीकल्चर, वेटनरी एवं खेल एवं अन्य विधाओं के 200 कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। इस हेतु अभाविप अनूपपुर इकाई एवं पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा अधिवेशन कार्यालय का विधिवत रूप से पूजन करके, कार्यालय का शुभारंभ किया गया। अभाविप महाकोशल के प्रान्त अध्यक्ष डॉ.संदीप खरे एवं विभाग संगठन मंत्री श्री.मनोज यादव ने अनूपपुर के पी.आर.टी महाविद्यालय के पास में जैतहरी रोड पर बने इस कार्यालय में विधिवत पूजन किया गया। 04-05 फरवरी में आयोजित होने वाले प्रान्त अधिवेशन की सभी व्यवस्थाएँ इसी कार्यालय से संचालित होगीं।
पीआरटी महाविद्यालय के पास बने इस अधिवेशन कार्यालय में नगर कार्यकारणी, जिला समिति एवं पूर्व कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप खरे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही छात्रों के अंदर राष्ट्र निर्माण का भाव जागृत करने का काम किया है। इस अधिवेशन में आने वाले सभी प्रतिनिधि ऐसे जो निरंतर छात्र हितों के लिए कॉलेज कैंपस में काम करते हैं। अधिवेशन में दो दिन विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन मंथन होगा। इस दौरान पूर्व कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह ,ब्रजेश गौतम,मानेंद्र सिंह,हनुमान गर्ग ,आदर्श दुबे,जितेंद्र सोनी,जितेंद्र भट्ट,विवेक यादव।
वर्तमान कार्यकर्ता नितिन मिश्रा,कार्तिकेय तिवारी,प्रणव मिश्रा,बलराम बैगा,आयुष रॉय,गणेश यादव,विजय ताम्बे,संत विश्वकर्मा,शान्तनु मौर्य,सत्यम केशरवानी,विकास गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *