कलेक्टर ने विटामिन ए की दवा पिलाकर किया अनुपूरण अभियान का शुभारंभ
11 जनवरी से 12 फरवरी तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए दवा
अनूपपुर 11 जनवरी 2022/ सम्पूर्ण प्रदेश में 11 जनवरी से 12 फरवरी 2022 तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा निःशुल्क पिलाए जाने के विटामिन ए अनुपूरण अभियान का जिला मुख्यालय के नगरपालिका क्षेत्र अनूपपुर के वार्ड नं. 4 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र से अभियान का शुभारंभ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना द्वारा वार्ड नं. 4 के ढाई वर्षीय बच्चे गौरव महोबिया को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने वार्ड नं. 4 की शिवांगी महोबिया को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने वार्ड नं. 3 की 3 वर्षीय देवांशी अग्रवाल तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी. चौधरी ने वार्ड नं. 3 के 3 वर्षीय सुधांशु लोनी को विटामिन ए की दवा पिलाई गई। बच्ची के सेहत को ध्यान में रखते हुए विटामिन ए की दवा निःशुल्क पिलाए जाने के लिए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 2 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी अभिभावकों जिनके बच्चे 9 माह से 5 वर्ष तक के हैं उन्हें नजदीकी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर विटामिन ए की दवा जरूर पिलाने की अपील की गई है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विटामिन ए अनुपूरण अभियान का शुभारंभ करते हुए मौके पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को शिशु एवं बाल आहार संबंधी समझाईश दी गई। उन्होंने कहा कि नवजात के उचित देखभाल संवेदनशील रहकर की जानी चाहिए।