आर आई पटवारी को मौके में भेजा अवैध निर्माण कार्य रुकवाने तहसीलदार ने, फिर भी निर्माण कार्य जारी
बिना परमिशन जमीन के अंदर बना रहे कमरा ,नपा नोटिस तक सीमित
इंट्रो- अब तो नगर के लोगों का कहना यह है इसमें प्रशासन जनप्रतिनिधि या तो मिले हैं या इन माफियाओं के सामने इन्होंने घुटने टेक दिए इसलिए बेधड़क तालाब के किनारे धड़ाधड़ भवन के निर्माण इन माफियाओं के द्वारा कराए जा रहे हैं नपा, स्थानीय प्रशासन खाली नोटिस का खेल खेल रही है पर जो भी हो जनता इसे बखूबी समझ रही है !
अनूपपुर- नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 मवेशी बाजार स्थित तालाब के मेड पर सौदागरों ने अतिक्रमण करके भवन का अवैध निर्माण करा रहे हैं जिस पर सोमवार को कोतमा तहसीलदार मनीष शुक्ला के द्वारा मौके में आर आई, पटवारी को भेजकर निर्माण कार्य को रुकवाने के निर्देश दिए थे मौके में पहुंचे आर आई पटवारी ने काम को रुकवाया तो जरूर पर उनके जाते ही पुनः सौदागरों ने निर्माण कार्य जारी कर दिया हल्का पटवारी राजीव द्विवेदी का कहना है कि तहसीलदार के निर्देश पर हम मौके पर पहुंचे थे लेकिन अतिक्रमणकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं थे हालांकि जब तक हम थे तब तक तो निर्माण कार्य रोक दिया गया था लेकिन जाते ही पुनः निर्माण कार्य जारी कर दिया गया है ! हमने मौके में पंचनामा तैयार कर तहसीलदार को अवगत करा दिया है पटवारी ने कहा कि अगर ऐसे ही निर्माण कार्य चलते रहे तो पुनः पुलिस लेकर निर्माण कार्य को रुकवा ते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ! पर इतने दिनों से चल रहे निर्माण स्थल पर ना तो पुलिस पहुंची ना ही नपा प्रशासन के अधिकारी जो निर्माण कार्य को रोक लगाकर कार्यवाही कर सके अब देखना होगा क्या निर्माण कार्य पूरा होता है या फिर प्रशासन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही करता है !
नपा खेल रही नोटिस का खेल- नगर पालिका कोतमा अतिक्रमणकारियों के साथ नोटिस का खेल खेल रही है कार्यवाही महज नोटिस तक ही सीमित हो जाती है पूर्व में भी एनजीटी को आधार बनाते हुए नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर निर्माण कार्य रोकने का आदेश जारी किया था लेकिन अतिक्रमणकारियों ने नपा के नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए निर्माण कार्य जारी रखा अब अतिक्रमणकारी अरुण तिवारी के द्वारा जमीन के अंदर भी कमरे बनाए जा रहे हैं जिस पर नपा ने नोटिस तो मारी है पर नोटिस का जवाब इन्हें आज तक नहीं मिला राजस्व निरीक्षक योगेंद्र तिवारी ने बताया कि 10 दिन पहले हमने नोटिस मारी थी जिसमें 3 दिन के अंदर अतिक्रमण कारी को जवाब देना था पर 10 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण कारी ने जवाब देना नपा को उचित नहीं समझा अब नपा पुनः नोटिस जारी करने की बात कह रही है, आखिर नोटिस का खेल नपा आक्रमणकारियों के साथ क्यों खेल रही है जो समझ से परे है !
स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य जारी – फरियादी सुभाष द्विवेदी पिता योगेंद्र नाथ द्विवेदी निवासी देवरी थाना बुढार ने न्यायालय तहसील कोतमा से न्याय की गुहार लगाई रखवा 742- 0 .405 एवं 741 -0.243 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्के मकान व दुकान बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है फरियादी के दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय तहसील कोतमा द्वारा दिनांक 30, 07, 2021 को स्थगन आदेश जारी करते हुए उपरोक्त व्यक्ति बेचूलाल पिता रामनाथ, उत्तम कुमार पिता राजू, संजीव उपाध्याय पिता महेश, अशोक कुमार गुप्ता पिता दीनानाथ, अजय वर्मा पिता कमला प्रसाद, संजय पिता रामनारायण केसरवानी, कमला प्रसाद सोनी पिता रामखेलावन, देवेश कुमार पिता सुदर्शन, अरुण कुमार पिता जगदीश कुमार, लक्ष्मीकांत पिता राम लखन शर्मा, सहित दो अन्य व्यक्तियों को नोटिस जारी करते हुए उक्त भूमि पर किसी प्रकार के अतिक्रमण निर्माण न करने की हिदायत दी थी इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने न्यायालय के स्थगन आदेश को दरकिनार कर मवेशी बाजार तलाब मेड पर आज भी बहुमंजिला मकान व दुकान बनाने की होड़ मचा रखी है अब नगर की जनता यही कह रही है कि रसूखदारो के विरुद्ध प्रशासन घुटने टेकते नजर आ रहे हैं अगर कोई गरीब होता तो अब तक प्रशासन अपना पूरा ताकत दिखा चुका होता, पर रसूखदारो को कहीं ना कहीं सत्ता का संरक्षण है इसलिए प्रशासन भी इनके सामने घुटने टेकते नजर आ रही है !
इनका कहना है
मौके में आर आई पटवारी को निर्माण कार्य रोकने के लिए भेजा है उनके द्वारा निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है
मनीष शुक्ला
तहसीलदार कोतमा
तहसीलदार के निर्देश पर मौके में गए थे निर्माण कार्य को रुकवा दिया है पंचनामा बनाकर तहसीलदार को अवगत करा दिया है हमारे जाते ही पुनः निर्माण कर अतिक्रमणकारियों के द्वारा जारी कर दिया गया है आगे की कार्यवाही तहसीलदार के द्वारा की जाएगी !
राजीव द्विवेदी
पटवारी हल्का कोतमा
जमीन के अंदर कमरे बनाए जाने की सूचना हमें मिली थी जिस पर अरुण तिवारी को नोटिस दिया गया है नोटिस का जवाब नहीं मिला है पुनः नोटिस भेजा जाएगा आगे की कार्यवाही की जाएगी !
योगेंद्र तिवारी
राजस्व निरीक्षक नगरपालिका कोतमा