November 23, 2024

डॉ. डहरिया ने आरंग में करोड़ो रूपए के निर्माण कार्याें का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

0

रायपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने रायपुर जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र आरंग के अंतर्गत करीब 10 करोड़ रूपए के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्याें में सामुदायिक भवन, शेड, रंगमंच, बाउंड्रीवाल, शाला भवन सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। इन कार्याें की मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं आम लोगों द्वारा की जा रही थी। इन कार्याें के निर्माण कार्य होने जाने से लोगों को सुविधा होगी।

डॉ. डहरिया ने नगर पालिका परिषद आरंग के अंतर्गत किए गए भूमिपूजन कार्याें में 9 लाख 35 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 07 सामुदायिक भवन में शेड निर्माण, 15 लाख 2 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 10 में ब्राम्हण पारा में शेड निर्माण, 9 लाख 21 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 10 में गौरा गुड़ी के पास सामुदायिक भवन निर्माण, 5 लाख 03 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में रंगमंच निर्माण, 5 लाख 3 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में शनिदेव मंदिर के पास रंगमंच निर्माण, 19 लाख 13 हजार रूपए की लागत से मस्जिद के पास सत्संग हाल निर्माण, 10 लाख 12 हजार की लागत से सेन समाज सामुदायिक भवन हाल निर्माण, 5 लाख 56 हजार की लागत से पारधी समाज सामुदायिक भवन निर्माण, 10 लाख 12 हजार रूपए की लागत से गाड़ा समाज सामुदायिक भवन निर्माण एवं 20 लाख 57 हजार रूपए की लागत से आदिवासी समाज सामुदायिक भवन निर्माण, 12 लाख 81 हजार रूपए की लागत से अहीरवार समाज सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया।

इसी तरह से 15 लााख 3 हजार रूपए की लागत से सोनकर समाज सामुदायिक भवन निर्माण, 18 लाख 55 हजार रूपए की लागत से मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल, किचन शेड एवं बाहरी विद्युतिकरण कार्य, 12 लाख 47 हजार रूपए की लागत से सतनाम भवन में पाथवे एवं बाउंड्रीवाल निर्माण, 14 लाख 42 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 13 में साहू समाज सामुदायिक भवन के चारों ओर बांउड्रीवाल निर्माण, 10 लाख 68 हजार रूपए की लागत से यादव समाज सामुदायिक भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण, 36 लाख 69 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 में चंद्राकर समाज सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण तथा भू-तल में संधारण एवं शौचालय मरम्मत कार्य एवं 23 लाख 10 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 15 रविदास नगर में शासकीय प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष, बाउंड्रीवाल, शौचालय निर्माण, 14 लाख 88 हजार रूपए की लागत से इंडोर स्टेडियम में सिथेटिक कोट तथा हैण्ड बाल फोर्ट में फेंसिंग कार्य एवं सिथेटिक कोट प्रदाय एवं स्थापना कार्य का भूमिपूजन किया है।

इसी तरह 5 लाख 03 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 01 में पंडरी तालाब के पास रंगमंच निर्माण, 4 लाख 45 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 02 में रंगमंच निर्माण, 5 लाख 03 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 02 में दमौहा तालाब के पास चबूतरा निर्माण, 3 लाख 02 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 06 में रंगमंच निर्माण, 4 लाख 45 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 07 आजाद चौक के पास रंगमंच में अतिरिक्त हॉल निर्माण, 4 लाख 98 हजार रूपए की लागत से 13 मंे ईडब्ल्यू.एस. विहार कालोनी में रंगमंच निर्माण, 5 लाख 03 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 13 में अटल विहार कालोनी में रंगमंच निर्माण, 28 लाख 02 हजार रूपए की लागत से नगर पालिका परिषद आरंग क्षेत्रांतर्गत फिल्टर प्लांट में नाली निर्माण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण, 33 लाख 52 हजार रूपए की लागत से पी.डब्ल्यू.डी रेस्ट हाउस के पास पानी टंकी गार्ड रूम, पेवर तथा बाउंड्रीवाल एवं लैंडस्केपिंग कार्य, 14 लाख 88 हजार रूपए की लागत से वार्ड क्र. 03 सांस्कृतिक भवन में बाउण्ड्रीवाल, शौचालय निर्माण एवं संधारण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह से 179 लाख 18 हजार की रूपए लागत से वार्ड क्र. 06 डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण कार्य, 29 लाख 2 हजार रूपए की लागत से शासकीय अस्पताल में रेनोवेशन एवं सुविधाओं का विस्तार कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *