November 22, 2024

15 प्लस बच्चों के टीकाकरण तथा कोविड-19 के संबंध में मुख्यमंत्री ने दीया वर्चुअल संबोधन

0

कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष से खाद्य मंत्री श्री सिंह भी जुड़े वर्चुअल कॉन्फ्रेंस से

अनूपपुर 2 जनवरी 2022/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला ,विकासखंड व ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को संबोधित किया वर्चुअल संबोधन को देखने एवं सुनने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्सल पंचोली अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह एडिशनल एसपी अभिषेक राजन एसडीएम श्री कमलेश पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए प्रारंभ किए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में सभी को सक्रिय भूमिका निभाकर बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराने में सक्रिय भूमिका अदा करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए सावधानी एवं सुरक्षा के उपाय के साथ ही टेस्ट बढ़ाए जाएं उन्होंने कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के पालन की अनिवार्यता पर बल दिया उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था जिला एवं विकास खंड स्तर पर सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोविड मरीजों की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में बिंदुवार व्यवस्था संबंधी जानकारी दी गई वर्चुअल कॉन्फ्रेंस से जिले के जिला ,विकासखंड एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, अधिकारी गण जनप्रतिनिधि गण स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि स्कूलों के शिक्षक वर्चुअल लिंक के माध्यम से जुड़े थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *