November 22, 2024

खुशियों की दास्तां,बुद्धनबाई को मिला गैस चूल्हा, कहा खाना पकाने में होगी सहूलियत

0

शहडोल 02 जनवरी 2022 – मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन दिला रही है। इसी तारतम्य में बुद्धन बाई पति राम नरेश केवट ग्राम विजयसोता तहसील ब्यौहारी जिसकी उम्र 70 वर्ष है। बुद्धनबाई को प्रशासन द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत उन्हें नि:शुल्क गैस सिलेंडर,चूल्हा प्रदाय किया गया। बुद्धन बाई ने कहा कि मेरी उम्र 70 वर्ष होने के कारण मुझे खाना पकाने सहित अन्य कार्यों में काफी कठिनाई होती थी और मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है की मैं गैस चूल्हा ले सकूं, लेकिन शासन द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत अब मुझे गैस चूल्हा मिल जाने से खाना पकाने में सहूलियत होगी तथा मुझे लकड़ी हेतु इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने कहा की उज्जवला योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है इसका लाभ सभी पात्र लोगों को लेना चाहिए। बुद्धनबाई ने मध्यप्रदेश शासन, जिला प्रशासन, सचिव, सरपंच को इस कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *