November 22, 2024

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने विचारपुर में लगाई चौपाल

0

ग्रामीणों को उन्नतशील कृषि कार्य हेतु किया प्रेरित

अनूपपुर 31 दिसम्बर 2021- भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने आज अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पड़रीखार के ग्राम विचारपुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों, कृषकों एवं स्व सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान केद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने समझाइश देते हुए कहा कि किसान अपने खेतों में अतिरिक्त आय के साधन बढाने के लिए फलदार पौधों का रोपण करे व सब्जी उत्पादन, खेत तालाब में मछली पालन की गतिविधियां अपनाकर अतिरिक्त आय के साधन बढाये। चौपाल में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद अमरकंटक के पूर्व पार्षद राहुल पाण्डेय, हितग्राही व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गिरीराज सिंह ने ग्रामीणों से कृषि गतिविधियों की जानकारी ली तथा उन्हें उन्नत कृषि तथा कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली फसल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही कुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए मुनगा के पौधें का रोपण करने, गाय पालन तथा जैविक खाद के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने एक गांव एक फल के तहत ग्रामीण परिवार को प्रेरित कर नवाचार करने विकास विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने चौपाल में ग्रामीणों, कृषकों, स्व सहायता समूहों की दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों को आर्थिक रूप से उन्नतशील बनाने, फलदार पौधों का रोपण करने व सब्जी उत्पादन की गतिविधियों को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। चौपाल में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्षल पंचोली सहित  अन्य विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *