November 22, 2024

स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का 8 से 14 जनवरी तक होगा आयोजन

0

शहडोल 29 दिसंबर 2021- जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शहडोल श्रीमती शालिनी तिवारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा समुदाय की स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं सुपोषित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पहल के रूप में देश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश आंगनबाड़ी सेवाओं से छूटे क्षेत्र के 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को भी अभियान अंतर्गत सम्मिलित कर समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों में बच्चों के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरुक करना एवं स्वस्थ रहने हेतु परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि बच्चों की वृद्धि निगरानी हेतु लंबाई, ऊंचाई एवं वजन मापने वाली संस्थाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों में सेवा प्रदाता संगठन रोटरी क्लब, लाइसेंस क्लब, एनजीओ स्वयंसेवी संस्थाएं (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एंपलॉयर्स एसोसिएशन, यूथ क्लब, स्कूल टीचर्स आदि) द्वारा उपयुक्त वजन अभियान उपकरणों के साथ लक्ष्य समूह में बच्चों की वजन एवं ऊंचाई का मापन कार्य कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त 2 वर्ष से 6 वर्ष के उम्र वाले बच्चों के माता-पिता सेल्फ मोड़ अंतर्गत स्वयं शारीरिक माप करके पोषण ट्रैकर, शारीरिक माप का डाटा अपलोड कर सकते हैं। यदि बच्चा स्वस्थ है, तो माता-पिता एवं अभिभावकों द्वारा प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा हेतु पोषण ट्रैकर एप ऑनलाइन मंच होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *