बैंकर्स लंबित ऋण प्रकरणों का कराएं निराकरण – कलेक्टर
12 जनवरी को रोजगार मेला में सभी बैंक लगाएं स्टॉल -अपर कलेक्टर
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न
शहडोल 27 दिसंबर 2021 -आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने बैंक संचालको को निर्देशित किया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में जो भी लंबित ऋण प्रकरण है उसे प्राथमिकता के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करें तथा सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के प्रकरणों का निराकरण कराए। उन्होंने बैंक संचालकों को निर्देशित किया कि पीएम फसल बीमा योजना की जानकारी पोर्टल में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने बैंकर्सो को निर्देशित किया कि 12 जनवरी 2021 को आयोजित रोजगार मेला में सभी बैंकर्स अपने-अपने बैंकों का स्टॉल लगाएं। अपर कलेक्टर ने कृषि ऋण भुगतान सहित अन्य प्रकरणों की भी विस्तार से जानकारी ली तथा उन्हें निराकरण हेतु बैंक के संचालकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स बैंक के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे ताकि लंबित प्रकरणों का निराकरण हो सके। बैठक में एलडीएम श्री एस सी माझी, अमित पाठक सहित अन्य बैंकर्स उपस्थित रहे।