शताब्दी एक्सप्रेस से मथुरा जंक्शन पर पकड़ा संदिग्ध कश्मीरी
मथुरा । मथुरा जंक्शन पर रविवार सुबह दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-6 से रेलवे राजकीय पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिलगांव निवासी युवक बिलाल अहमद वानी से खुफिया एजेंसियों ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। संदिग्ध ने अपने दो साथियों के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी दी और कुछ कोड वर्ड भी बताए हैं। उसके पास से एक सिम और दो आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
खुफिया को उसके साथियों द्वारा हमला करने की आशंका के चलते एटीएस उसे किसी गोपनीय ठिकाने पर ले गई। ट्रेन में टिकट चेकर ने इस युवक से टिकट मांगा तो उसने टिकट भी नहीं दिखाया। जब पुलिस ने वानी की घेराबंदी की तो उसने भागने की कोशिश की। एटीएस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध से पूछताछ जारी है। प्राथमिक पूछताछ में उससे कोई ठोस जानकारी हासिल नहीं हुई है। आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कराया गया है, वह सही निकला है।