पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

0
IMG-20211227-WA0040

अनूपपुर 27 दिसम्बर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के सफल क्रियान्वयन हेतु 27 दिसम्बर 2021 को पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी 01 का प्रथम प्रशिक्षण दो चरणों में शासकीय माॅडल उ.मा.वि. रम्सा अनूपपुर में किया गया। माॅडल स्कूल अनूपपुर में 14 कक्षों में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक 580 पीठासीन अधिकारियों को तथा द्वितीय चरण में 580 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र. 01 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पंचायत चुनाव के संदर्भ में सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के सजगता का आंकलन प्रशिक्षण कक्षों में उपस्थित होकर निर्वाचन संबंधी प्रश्‍नोत्तरी के माध्यम से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *