मनेन्द्रगढ़ वन मंडल अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ रेंज के जंगलों में नही थम रहा अवैध कटाई का शिलशिला
भौता ग्राम के पूर्वी सागौन प्लान्टेसन की हो रही अंधाधुंद कटाई
मनेन्द्रगढ़ कोरिया:- मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के पोल खोल अभियान के आज की कड़ी में हम आप को ले चलते हैं मनेन्द्रगढ़ वन परिक्षेत्र के भौता ग्राम के पूर्व दिशा की ओर स्थित सागौन के परिपक्व वृक्षो के प्लान्टेसन में और अवगत कराते है की तैयार वृक्षों की क्या स्थिति है आपको बता दे कि उक्त सागौन के जंगलों में जो नजारा देखने को मिला काफी चौकाने वाला रहा सागौन के बड़े वृक्षों की अवैध कटाई का जो शिलशिला व्याप्त दिखा। उससे एक बार फिर मनेन्द्रगढ़ वन मंडल की लापरवाह कार्यशैली का पता चला जिस तरह मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल अन्तर्गत जंगलो के तबाही का समाचार हर दिन अखबारों में कक्ष क्रमांक सहित ग्राउंड जीरो से प्रकाशित किया जाता रहा है और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है बावजूद इसके जंगल के इन जिम्मेदारों की जंगल के प्रति लापरवाही कहीं और ज्यादा बढ़ती जा रही है।ऐसा लगता है कि हर रोज अखबारों की सुर्खियों में रहने के आदि हो चुके हैं मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अधिकारी और कर्मचारी।उक्त सागौन नर्सरी का जब हमने मौका मुआयना किया तो।लगभग डेढ़ किलो मीटर और एक तिहाई रकबे के हिस्से की नर्सरी में सागौन के बड़े बड़े वृक्षों को जमीन से दो फीट तीन फिट छोड़कर थोड़ी थोड़ी दूर पर कटा हुआ मिला। भ्रमण के दौरान करीब 30 – 40 परिपक्व वृक्षों की अंधाधुंध कटाई देखी गई।नर्सरी के हालात को देखकर यही अंदाजा लगा की जंगलों की तबाही रोकने के बजाय संपूर्ण वन अमला मलाई दार निर्माण कार्य नरवा योजना के मट्टी पलीत कार्य में लगा हुआ है।और जंगल को भगवान भरोसे छोड़ चुके हैं।