November 23, 2024

योजनाओं के बेहतर क्रियान्यवन से ग्रामीण विकास को मिल रही है गति : उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

0

रायपुर, 26 दिसम्बर2021/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने गत दिवस खरसिया विकासखण्ड के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 17 लाख 45 हजार रुपये की लागत के विकासकार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। ग्रामीणों से जनसंपर्क के दौरान मंत्री श्री पटेल उनकी समस्याओं से अवगत हुए और इसके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य शासन ग्रामीण विकास को केन्द्र में रखते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं। शासन आजीविका संवर्धन के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सुपोषण सभी पहलुओं पर केंद्रित योजनाएं संचालित कर रही हैं। कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी को मजबूती देने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के द्वारा धान के साथ अन्य दूसरी फसलों पर आदान सहायता दी जा रही है। इसी के साथ ही गांवों में निवासरत भूमिहीन श्रमिकों के लिए भी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गयी है। जिसके तहत उन्हें 6 हजार रुपये की वार्षिक सहायता राशि इसी वित्तीय वर्ष से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज 52 वनोपजों की समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है। तेन्दूपत्ता मानक बोरा की कीमत 25 सौ से बढ़ाकर 4 हजार रूपए किया गया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल योजना शुरू की गयी है। स्वास्थ्य और सुपोषण के लिए संचालित योजना का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन हो रहा है।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने आगे कहा कि गांवों में ग्रामवसियों की आवश्यकता और मांग के हिसाब से अधोसंरचना का निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। गांवों में सीसी रोड निर्माण, आंगनबाड़ी भवन, मुक्ति धाम, सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक मंच, जैसे विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। उन्होंने लोकार्पित कार्यों के लिए सभी ग्रामवसियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे गांव में मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि होगी।
उच्च शिक्षामंत्री ने जिन विकास कार्यों का शिलान्यास किया उनमें ग्राम केवाली में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन व ग्राम साजापाली में 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से बनने वाले आंगनबाड़ी भवन का कार्य शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम कसाईपाली में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी राठिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी राठिया, सरपंच केवाली श्री रामेश्वर सिंह राठिया, श्री रामदयाल राठिया, एसडीएम श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीओपी श्रीमती निमीषा पांडेय, सीईओ जनपद पंचायत श्री हिमांशु साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *