कोतमा क्षेत्र के विभिन्न कोविड टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन व टीका लगवाने कलेक्टर ने दी समझाईश
अनूपपुर 22 दिसम्बर 2021/ जिले के कोतमा जनपद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने 22 दिसम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत कोविड टीकाकरण केन्द्र निगवानी एवं सकोला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन कक्ष सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा पहुंचकर कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन का डाटा इन्ट्री कार्य का जायजा लेकर जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड वैक्सीनेशन कराने आए हुए लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व समझाते हुए कहा कि मानवता के इस पुनीत कार्य पर सभी की सहभागिता आवश्यक है। हम मिलकर ही समाज एवं परिवार की रक्षा कर सकते हैं और टीकाकरण ही हमारा सुरक्षा कवच है, यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई। उन्होंने भ्रमण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन के महत्व के संबंध में लोगों को समझाईश दी तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने एवं फेस मास्क अनिवार्यतः सभी से लगाने की अपील की गई।