November 23, 2024

पंचायत चुनाव के संबंध में जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक प्रेक्षक श्री वर्मा की उपस्थिति में संपन्न

0

अनूपपुर 22 दिसम्बर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त जिले के निर्वाचन प्रेक्षक श्री पी.के. वर्मा की अध्यक्षता व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं के नोडल अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण पंचायत आम निर्वाचन तथा आदर्श आचरण संहिता के पालन के संबंध में निर्देश दिए गए।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री पी.के. वर्मा ने पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों, शासकीय सेवकों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों के लिए पृथक-पृथक आदर्श आचरण संहिता जारी की गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराया जाए। प्रेक्षक श्री वर्मा ने कहा कि जिले की निर्वाचन तैयारियां निर्वाचन नियमों के अनुसार सुनिश्चित की जा रही हैं। जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए प्रशासन द्वारा आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अब तक जिन व्यवस्थाओं का आंकलन किया गया है वह सब निर्वाचन नियमों के अनुरूप है। 
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिले में द्वितीय चरण के अंतर्गत नाम निर्देशन, संवीक्षा आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, धारा 144 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, अस्त्र-शस्त्र प्रतिबंधात्मक आदेश, मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं तथा चुनाव के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार पालन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *