December 6, 2025

कर्तव्य निष्ठा से किया गया कार्य हमेशा सफलता दिलाता है – अपर कलेक्टर

0
IMG-20211221-WA0029

अपर कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की संयुक्त समीक्षा
शहडोल 21 दिसंबर 2021- अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कहा कि कर्तव्य निष्ठा से किया गया कार्य हमेशा सफलता दिलाता है। सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय में करें। अपर कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि अत्यधिक ठंड होने के कारण रबी की फसलों को शीतलहर से काफी नुकसान होने की संभावना है जिस कारण पाला से फसलों को कैसे बचाना है, इसकी किसानों को जानकारी प्रदान करें।

         बैठक में अपर कलेक्टर ने खाद, उर्वरक एवं बीज के उपलब्धता की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि जिले में खाद, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए तथा किसानों को समय पर सहकारी समिति की दूकानो में खाद, उर्वरक एवं बीज मुहैया होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों में किसानों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जैसे- शुद्ध पेयजल, बैठक की व्यवस्था, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था होनी चाहिए।
         बैठक में अपर कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को वैक्सीनेशन हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के समन्वय, सहयोग एवं प्रयास से जिला आज 90% से ऊपर वैक्सीनेशन का द्वितीय डोज लगाने में सफल  हुआ है। इस दौरान अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 22 दिसंबर 2021 को होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान में सभी अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और सहयोग की भावना से करें। सभी अधिकारियों ने अपने सेक्टर में समय से पहुंचकर इस बार वैक्सीनेशन में जो लोग छूट गए हैं, उन्हें घर-घर दस्तक देकर वैक्सीनेशन करवाएं तथा जिले को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु अग्रेषित करें। 
           बैठक में अपर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन तथा लोकायुक्त में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी खुद रूचि लेकर विभिन्न प्रकरणों की संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं तथा कोई भी प्रकरण अनअटेंडेंट न रहें। बैठक में अपर कलेक्टर ने मत्स्य, सहकारिता, जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा सहित अन्य विभागों की समीक्षा की तथा उन्हें दिशा-निर्देश प्रदान किया।
           बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री रणजीत सिंह, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे एवं नोडल अधिकारी डॉ० पुनीत श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *