November 22, 2024

मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करें पूर्ण- कलेक्टर ईव्हीएम मशीन एवं मतपत्र के माध्यम से होगा पंचायत आम चुनाव स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

0

शहडोल 12 दिसंबर 2021- आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मददेनजर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का वेरिफिकेशन कर मतदाता सूची तैयार करें तथा मतदान केंद्रों में बिजली बैकअप सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों मे बैरिकेट्स, रैम्प व चुना डालवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि शहडोल जिले मंे त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा जिसमें पहला चरण 06 जनवरी 2022 में जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायतों में, द्वितीय चरण 28 जनवरी में जनपद पंचायत बुढ़ार, गोहपारू ग्राम पंचायतों में तथा 16 फरवरी 2022 को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायतों में निर्वाचन का कार्य सम्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन जिला पंचायत के सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्यांे के लिए ईव्हीएम मशीन द्वारा एवं सरपंच एवं पंच के लिए मतपत्र के माध्यम से होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, जिले में आदर्श आचार संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, धारा 144 सहित जिले में लागू अन्य धाराओं का भी कडाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि, मतदान केन्द्रों में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन नामावली के समय निर्वाचन नामावली कक्ष में सेनीटाइजर एवं मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन तथा निर्वाचन नामावली कक्ष में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य ने कहा कि सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, एसडीएम सोहागपुर श्री नरेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला, निर्वाचन शाखा के कम्प्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *