नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन समझौते के बाद पति-पत्नी का विवाद हुआ खत्म, खुशी होकर पहुंचे घर
शहडोल 11 दिसंबर 2021- आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में विवादित परिवारों को मिलवाया गया। जिसमें कुटुम्ब न्यायालय/परिवार न्यायालय शहडोल में धारा 125 द०प्र०सं० के अंतर्गत प्र0क0- एमजेसीआर-94/21, फिरदौस खान बनाम मजहर खान पति-पत्नी के मध्य विगत 04 माह से विवाद चल रहा था। प्र०क० एमजेसीआर-97/21, श्रीमती शील बाई बनाम जैकी बैगा के तहत पति जैकी बैगा एवं पत्नी श्रीमती शील बाई के मध्य विगत 01 वर्ष से विवाद चल रहा था और विवाद के कारण उभयपक्ष जनवरी 2021 से अलग-अलग रह रहे थे। प्र०क० एमजेसीआर-81/18, समतिया बाई बनाम रामखेलावन के तहत पति रामखेलावन गोड़ एवं पत्नी समतिया बाई के मध्य विगत 04 वर्ष से विवाद चल रहा था और विवाद के कारण उभयपक्ष अलग-अलग रह रहे थे।
इसी तरह हि०वि०अधि0 धारा 09, के अंतर्गत प्र०क० आरसीएस एचएच-35/21, धनेश कोल बनाम रानी कोल पति धनेश कोल एवं पत्नी रानी कोल के मध्य विगत 01 वर्ष से विवाद चल रहा था और विवाद के कारण उभयपक्ष अलग-अलग रह रहे थे। इसी तरह प्र०क० आरसीएस एचएच-79/21 अनिल कुमार नामदेव बनाम श्रीमती महिमा नामदेव के तहत पति अनिल कुमार नामदेव एवं श्रीमती महिमा नामदेव के मध्य विगत 04 माह से विवाद चल रहा था।
प्रकरणों में उभयपक्षों के मध्य कुटुम्ब न्यायालय की समझाईश द्वारा पक्षकारों के मध्य राजीनामा करवाया गया, जिसमें सभी पक्षकारों ने एक-दूसरे को माला पहनाया एवं कुटुम्ब न्यायालय द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप मेें फलदार पौधे को देकर उभयपक्षों को एक साथ विदा किया और उभयपक्ष न्यायालय से राजी खुशी से साथ-साथ घर गये हैं।