कलेक्टर ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण
शहडोल 11 दिसम्बर 2021- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मददेनजर आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में चल रहे रहे सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया मतदान के सुचारू किया्रन्वयन हेतु सजगकता और अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन पूर्ण कराना है। उन्हांेने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रांे का भ्रमण कर, लाईट, पानी, बैटरी बैकअप सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें तथा इसकी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व सेनेटाइजर का उपयोग एवं कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन भी सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे नोड़ल अधिकारी श्री आर.के मंगलानी द्वारा सेक्टर आफिसरों को इलेक्टॉनिक वोंटिग परिचालन संबंधित सहित अन्य जानकारियों से भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन शाखा शहडोल के कम्प्यूटर प्रभारी श्री संजय खरे, मास्टर ट्रेनर्स अनिल पांडे, प्रमोद उपाध्याय सहित निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।