ऐसे होगी पढ़ाई, बड़ी लापरवाही जिस दिन मन किया बंद कर दिया आंगनबाड़ी
सहायिका लापता, आंगनबाड़ी केंद्र में कुत्ता घुसकर बच्चे को काटा, शासकीय योजनाओं को लगा रहा पलीता महिला विकास विभाग
अनूपपुर,अनूपपुर जिले में स्थिति महिला बाल विकास कार्यालय के अंतर्गत बेलिया बड़ी आंगनबाड़ी क्रमांक 51 लगातार किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं इस आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर का कार्य मे पूर्णतः मनमानी पूर्ण रहता हैं जिससे शासन की योजनाओं की पलीता लग रहा हैं जिसके कारण गरीब नौनिहालो के भविष्य पर पर संकट मंडरा रहा हैं। 9 दिसंबर को आंगनबाड़ी केंद्र 51 बेलिया बड़ी का पूरा दिन ताला ही नही खुला आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र का ताला बार बार देखकर वापस घर चले गए इस तरह की लापरवाही आये दिन देखने को मिलती रहती है मगर जनपद और जिले में कुर्सी तोड़ते बैठे अधिकारी के कान में जूं तक नही रेंग रही हैं इसी तरह पूरे जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों की दुर्दशा है। आंगनबाड़ी केंद्र 51 क्यू नही खुला तो सूत्रो से जानकारी मिली कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी कोरोना वैक्सिनेशन में लगा दी गयी हैं और जो सहायिका थी वो बिना किसी को सूचना दिए बिना कही अपने रिश्तेदारों के यहाँ निमंत्रण खाने गयी थी जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहा। इस आंगनबाड़ी केंद्र की लगातार शिकायत आती रहती हैं मगर आज तक कोई भी कार्यवाही किसी अधिकारी के द्वारा नही की गई इससे यह प्रतीत होता हैं कि लापरवाही में अधिकारियों की भी मूक सहमति रहती होगी तभी तो लापरवाही लगातार जारी है।
केंद्र में बच्चे को काटा कुत्ता
8 दिसंबर को जब बच्चे दोपहर में आंगनबाड़ी केंद्र थे उसी समय एक आवारा कुत्ता केंद्र में घुसकर एक बच्चा जिसका नाम रामगणेश पिता रामनरेश पैर में काट दिया उस समय आंगनबाड़ी में बच्चो की देखरेख करने वाला कोई नही था जब बच्चे आंगनबाड़ी आते हैं कुछ समय सहायिका रहती हैं उसके बाद वो बच्चो को अकेला छोड़कर पता नही कहा चली जाती हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती या बड़ी घटना के इंतजार में महिला विकास विभाग बैठी है। उसके बाद जब परिजनो को सूचना मिली तो बच्चे को अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाकर इलाज करवाया। अब देखना यह है कि अभी भी जिले में बैठे आला अधिकारी कार्यवाही करते हैं या मामला ऐसे ही रफा दफा हो जाता हैं।
इनका कहना हैं
मुझे आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने की कोई जानकारी नही है आप लोगो के पास इसके अलावा और कोई काम नही रहता।
श्यामा कुशवाहा सुपरवाइजर महिला बाल विकास अनूपपुर
हमने आंगनबाड़ी केंद्र के सुपरवाइजर से जानकारी मंगाए हैं जानकारी आ जाये फिर कार्यवाही करते हैं।
विनोद परस्ते जिला महिला विकास अधिकारी अनूपपुर