विशाल महंगाई हटाओ रैली जयपुर में 12 दिसंबर को शिरकत करेंगे जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को

0
IMG-20211210-WA0050

अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ती हुई महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था तथा बेतहाशा बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे रामलीला ग्राउण्ड सेक्टर 10, द्वारका में एक विशाल महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया गया था। केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाव में दिल्ली के उप-राज्यपाल द्वारा महंगाई हटाओं रैली की अनुमति को निरस्त करने पर अ.भा.कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार अब उक्त रैली 12 दिसम्बर, 2021 को जयपुर
(राजस्थान) में होगी।जयपुर में इस रैली को अ.भा. कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधीजी एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मान.राहुल गांधीजी देश को संबोधित करेंगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान.कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) ने निर्देशित किया है कि जिले से अधिक से अधिक संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रैली को सफल एवं प्रभावी बनाए।उल्लेखनीय है कि जब जब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में समूचा विपक्ष कमरतोड़ महंगाई, बेतहाशा बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, किसान, मजदूरों की अथाह पीड़ा व दलितो, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों के दमन के महत्वपूर्ण मुद्दे
उठाता है, उन पर बहस करना चाहता है, तो तानाशाही मोदी सरकार एक सोचे समझे षड़यंत्र के तहत ससंद को खुद ही नहीं चलने देती।देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार अब पत्रकारों को भी संसद की कार्यवाही पत्रकार दीर्घा से देखने के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जनता की आवाज उठाते रहेंगे उनकी लड़ाई लड़ते रहेंगे जब तक इस अहंकारी, निर्दयी और पूंजीपति परस्त सरकार जनता को महंगाई से राहत नहीं देगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने बताया कि वह अपने सैकड़ों साथियों के साथ जयपुर की रैली में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *