आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो – जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना
पंचायत चुनाव की जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
अनूपपुर 10 दिसम्बर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सेन्स श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री सुभाष चंद्र ठाकरे एवं सर्व संबंधित जन उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों, शासकीय सेवकों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों के लिए पृथक-पृथक आचार संहिता जारी की गई है। इसका कड़ाई से पालन किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री मीना ने कहा कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में दो चरणों में 28 जनवरी 2022 को पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड तथा 16 फरवरी 2022 को अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी विकासखण्ड में मतदान किया जाएगा। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर वैधानिक कार्यवाही करने को कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने कहा है कि अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा निर्वाचन के दृष्टिगत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, जिनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने तथा कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन हेतु जन जागरूकता करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने पर चर्चा की गई।