November 22, 2024

सम्पत्ति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही की जाए सुनिश्चित- कलेक्टर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हाकन करें संबंधित अधिकारी- पुलिस अधीक्षक

0

आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए सुनिश्चित- अपर कलेक्टर
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन तैयारियों के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न


शहडोल 10 दिसम्बर 2021- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रभावी क्रियान्वयन एवं संचालन तथा आदर्श आचार संहिता का अक्षरसः पालन कराने के संबंध में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार मंे राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थिति अधिकारियेां को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों का राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति, लाइट व अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लें लें। मतदान केन्द्रो मे लाईट बैकअप अनिवार्य रूप से रखा जाए साथ ही नाम निर्देशन कक्ष व गणना कक्ष में भी सभी तैयारियों का जायजा लेकर व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरूस्त करें। कलेक्टर ने सम्पत्ति विरूपण की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोटवारों की सूची निर्वाचन शाखा का उपलब्ध कराए ताकि उन्हें ग्रामीण स्तरीय पर निर्वाचन पुलिस अधिकारी बनाया जा सकें। कलेक्टर ने निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं में कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक को सम्बोंधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर सख्त कार्यवाही की जाए, स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंट तामीली विशेषकर जिले के अंदर अपराधियों पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाए एवं डेली प्रोग्रेस डीएसआर पर थाना प्रभारी अपडेट करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कार्यपलिक मजिस्टेªट ग्रामों का भ्रमण कर ऑन स्पॉट प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं बाउण्ड ओवर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि, जिला बदर, चैकिंग, प्रस्तुत जिला बदरांे की नोटिस, आदेश तामीली व नये जिला बदर तैयार करना, रासुका आदि की कार्यवाही तत्काल करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निष्पक्ष निर्वाचन के मददेनजर के लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं सम्पत्ति विरूपण, नाका बंदी, बार्डर सीलिंग, क्रिटिकल, नॉन क्रिटिकल, संवेदनशील, असंवेदनशील, नक्सल प्रभावित वन पीएसएल से 5-पीएसएल की जानकारी व सुरक्षा बल असेसेमेंट के लिए प्लान का रिव्यू करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी वाहनांे को सामान्य स्थिति में लाने के लिए वाहन चेकिंग, हुटर, नेम प्लेट चिन्ह आदि हटवाने के लिए सघन वाहन चैकिंग की कार्यवाही की जाए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि भयमुक्त निर्वाचन सुनिश्चित हो सकें। अपर कलेक्टर ने एमसीसी की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी जुलूस, धरना प्रदर्शन, समारोह बिना समक्ष अधिकारी के अनुमति के न हो यह सुनिश्चित किया जाए। अपर कलेक्टर ने संवेदनशील, अति संवेदनशील बर्नलंेविल मतदान केन्द्रों का चिन्हाकन करने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को मैदानी स्तर पर निरीक्षण कर सूची अपडेट कर निर्वाचन शाखा को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्वाचन में जिन मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान एवं किसी मतदान केन्द्र में 75 प्रतिशत से किसी अभ्यर्थी का मत मिले है अथवा किसी क्षेत्र में व्यक्ति विशेष का प्रभाव ऐसे मतदान केन्द्रांे को चिन्हित कर उसे संवेदनशील एवं असंवेदनशील मतदान केन्दो में शामिल करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य ने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भयमुक्त मतदान कराने के लिए सभी मैदानी अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर लोगों में विश्वास जागृत करने के लिए सभी यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण हो सके।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एसडीएम सोहागपुर श्री नरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, सुश्री सोनाली गुप्ता, एसडीओपी धनपुरी श्री भरत दुबे, एसडीओपी ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सचिन धुर्वें, तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, थाना प्रभारी एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *