टिकट चाहिए तो आज से ही जनता के बीच जाना शुरू कर दें :कपूर
शहडोल , चुनाव लड़ने के लिए यदि किसी नेता कार्यकर्ता को टिकट चाहिए तो वह आज से ही जनता के बीच आना जाना शुरू कर दे अपना जनसंपर्क तेज करें और संगठन को मजबूत करने में अपने दायित्वों का निर्वहन करें यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर ने आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा।
कांग्रेस भवन में आज पूर्व से निर्धारित बैठक में प्रदेश के सह प्रभारी पूर्व विधायक संजय कपूर जी शिरकत किये।
जहां जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती माधुरिका रावत जी एवं हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित की गई कांग्रेस भवन में 2 मिनट का मौन रखकर कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसके उपरांत कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश सह प्रभारी ने साफ शब्दों में कहा कि यदि टिकट चाहिए तो सबसे पहले जनता के बीच जाओ , उन्होंने कहा है कि जनता बदलाव चाहती है उनके सुख दुख में सहभागी बने पार्टी की योजनाओं से उन्हें अवगत कराएं ।
संगठन की मजबूती के लिए काम करें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़े सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाये।
होने जा रहा है पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलवाए, उन्होंने आगे कहा कि जनता बदलाव चाहती है इसके लिए हर एक कार्यकर्ता को आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि जनता यह उम्मीद करती है कि चुनाव मैदान में उतरने वाला अचानक प्रत्याशी ना बने जमीन से जुड़ा हुआ नेता व कार्यकर्ता ही उनका जनप्रतिनिधि बने उसे ही पार्टी टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारे उन्होंने कहा कि आज से ही जो लोग भी विधानसभा नगरी निकाय का चुनाव लड़ना चाहते हैं वह जनता के बीच जाना शुरू कर दे उनके हर सुख दुख में शामिल हो।
साथ ही उन्होंने मंच से संबोधित करने के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह से कहा कि जो भी नेता या पदाधिकारी पार्टी के लिए समर्पित नहीं है तो उसे तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दें उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को आगे ले जो पार्टी के उद्देश्यों के तहत जनहित में समर्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा संगठन को मजबूत करने का काम करें प्रदेश के सह प्रभारी अपने उद्बोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिये तथा उनसे आग्रह किया कि वह आगे बढ़े और पार्टी को मजबूत करें जनता के मन की बात सुने और उसका निदान भी कराएं
इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने अपने उदबोधन में संगठन से जुड़ी तमाम बातें सह प्रभारी श्री कपूर जी के समक्ष बैठक के दौरान रखी।
साथ ही अपने उद्बोधन में जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका सिंह रावत जी के शहडोल से जुड़ा होने की बात विस्तार से रखी तथा अपनी संवेदना व्यक्त की।
वही इस दौरान कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्य ग्रहण की इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
बंद कमरे में पार्टी नेताओं से की चर्चा
बैठक के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर ने बैठक के बाद कांग्रेस भवन में अलग से बंद कमरे में एक एक पार्टी कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस सहित समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से उन्होंने चर्चा की कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी और अपना दिशा निर्देश दीया
परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर जी का शहडोल आगमन हुआ उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर एवं कांग्रेस जनों के साथ जनरल बिपिन रावत जी के शहडोल ससुराल सोहागपुर गढ़ी पहुंचे उन्होंने पूर्व विधायक कुँवर गंभीर सिंह जी एवं परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस हृदय विदारक घटना को दुखद बताया तथा परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहने के लिए ईश्वर से कामना की इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे