चिरमिरी हिल्स प्रीमियर लीग डे – नाइट क्रिकेट स्पर्धा का हुआ भव्य समापन ..
* डिजिटल इलेवन छत्तीसगढ़ व् जेएनके कोतमा मध्य प्रदेश के बीच रही कांटे की टक्कर . डिजिटल इलेवन छत्तीसगढ़ ने विजेता टीम के ख़िताब को किया अपने नाम.
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – शहर के छोटा बाजार के गाँधी मैदान में संचालित चिरमिरी हिल्स प्रीमियर लीग डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को सारी तैयारियों के साथ एक घण्टे विलंब से शुरू हुआ.शहर में इस स्पर्धा को गति देने में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जयसवाल व् शहर की एसईसीएल एजेंसी चिरमिरी का सयुक्त योगदान रहा है जिससे शहर सहित राज्य व् अन्य राज्य के खिलाड़ियो की खेल के प्रति रूचि देखने को मिली . इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा के सांसद डॉ.बंशीलाल महतो एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े . वही प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य की संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, विधायक श्यामबिहारी जयसवाल,कोरिया जिले के पुलिस अधिक्षक सुजीत कुमार, शहर के नगर पुलिस अधिक्षक आर पी तिवारी,थाना प्रभारी चिरमिरी सुनील सिंह, एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी नागाचारी,छजका के संस्थापक शहीद महमूद,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव, शहर पूर्व महापौर डमरू बेहरा,निगम के सभापती कृति वासु,निगम के नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्धिकी, कांग्रेस पार्षद दल के नेता बलदेव दास, भाजपा के जिला महामंत्री रामेश्वर जी पाण्डे,भाजपा के एल्डरमैन सभा शंकर गौड़,एसईसीएल के कम्पनी कल्याण बोर्ड के सदस्य बजरंगी साही,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह,बिकेकेएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश महराज,वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद मनोज भोई की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम की शुरवात में अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमो का मैदान में जाकर परिचय लेते हुए टॉस कराया गया जिसमें डिजिटल इलेवन चिरमिरी छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करते हुए अपनी प्रति दोवन्दि टीम को 12 ओवर के खेल में 91 रन बना कर 92 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए जेएनके कोतमा मध्य प्रदेश की टीम ने 12 ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर मात्र 70 रन पर ही सिमट गई और डिजिटल इलेवन चिरमिरी छत्तीसगढ़ ने 21 रनों से मैच को अपने पक्ष में करते हुए जीत का ख़िताब अपने नाम किया । इस प्रतियोगिता में आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को स्मृति चिन्ह के साथ 61 हजार रूपए व् उप विजेता टीम को स्मृति चिन्ह के 31 हजार रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया
वही इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा खेल दिखाने वाले हरि सिंह को डॉक्टर विनय जयसवाल द्वारा मेन ऑफ दा सीरीज से सम्मानित किया गया वही मैनऑफ दा मैच का ख़िताब हरि ओम सिंह को आयोजन समिति द्वारा देकर सम्मानित किया गया बेस्ट बैट्समैन का ख़िताब पीके,बेस्ट बोलर का ख़िताब निश्चल,व् बेस्ट कीपर का ख़िताब दिग्विजय सिंह को देते हुए सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मुख्य रूप से समउद्दीन सिद्दीकी,रीत जैन,भानु गंगवाल,बाबू पोड़ी,निहु जैन,राहुल केशरवानी,
सुमित सिंह,एम डी सहजाद,भास्कर, साहिल,सद्दाम,उमेश,सनी,हरि ओम, नीखील,संजय,सुभम,मोहमद तैफ सानु ने अपनी अहम् भूमिका निभाई और प्रतियोगिता को सफल बनाया ..
डे नाइट क्रिक्रेट स्पर्धा में राज्य स्तरीय 52 टीमो ने मैदान में दिखाया था अपना जौहर .…
रविवार को शहर के छोटी बाजार के महात्मा गाँधी मैदान में चिरमिरी हिल्स प्रीमियर लीग दे – नाइट क्रिकेट स्पर्धा का फ़ाइनल मुकाबला
जेएनके कोतमा व् डिजीटल इलेवन चिरमिरी के बीच कांटे की टक्कर के साथ देखने को मिला .गौरतलब है की इस डे नाइट क्रिक्रेट स्पर्धा में राज्य स्तरीय 52 टीमो ने मैदान अपना जौहर दिखाया है जिसके अंतर्गत सेमीफाइनल मैच में जेएनके कोतमा और डीजीएम मोहन कॉलोनी के बीच खेला गया था जिसमें जेएनके कोतमा विजेता रही .इसी प्रकार डिजीटल इलेवन चिरमिरी व् डिजीटल सलका इलेवन के बीच हुए मैच में डिजीटल इलेवन चिरमिरी विजेता रही वही फ़ाइनल मुकाबले ने डिजीटल इलेवन चिरमिरी छत्तीसगढ़ 21 रनों से जीत दर्ज करते हुए चिरमिरी का नाम रौशन किया ।।
अंकुश गुप्ता जोगी एक्सप्रेस चिरमिरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़