शराब पियो मस्त रहो ’’बजट आशाओं के विपरीत: सुब्रत डे
रायपुर</> जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को जन आशाओं के साथ छलावा किन्तु सरकार के शराब प्रेम को समर्थित बताया । बजट में सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये धान का समर्थन 2100 रूपये व 300 रूपये बोनस के वादे को भुला कर अपने किसान विरोधी चहरे को प्रदर्शित किया, वहीं हर हाथ को काम के चुनावी नारो को भी सिर्फ चुनावी जुमला ही साबित किया। सरकार ने प्रदेश में बढ़ते महिला यौन अत्याचार से मुक्ति के लिये बजट में न कोई नीति स्पष्ट की, न ही कोई प्रावधान। इस बजट में शासकीय कर्मचारीयों , मितानीन , आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं व शिक्षा कर्मियों के लिये कोई प्रावधान भी नहीं किया गया है। डाॅ रमन सिंह की सरकार ने अस्पतालों के लिये 17 करोड़ का प्रावधान किया वहीं अपनी स्वर्णिय योजना प्रदेश में शराब बिक्री के लिये 156 करोड़ का प्रावधान किया। कुल मिलाकर डाॅ रमन सिंह का बजट शराब को समर्पित रहा। सरकार ने लोक लुभावन योजना अन्तर्गत 45 लाख स्मार्ट फोन देने की घोषणा की किन्तु प्रदेश के दूरस्य अंचलो में जहां पर सरकार पीने के लिये शुध्द पानी, स्वास्थ्य के लिये बेहतर अस्पताल व शिक्षा के लिये स्कूल न दे सकी वहां सरकार इंटरनेट की सुविधा कैसे देगी ?