आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब मुहिम के तहत की गई कार्रवाई में सात प्रकरण दर्ज
बुढ़ार।आबकारी विभाग के द्वारा शराब के अवैध गतिविधियों पर उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल ने विराम लगाते हुए गुरुवार को क्षेत्र में शराब कारोबारियों के अड्डे पर दविश देकर मामला दर्ज किया है। शहडोल जिले के वृत्त बुढार में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन मेंं आबकारी उप निरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के द्वारा बूढ़ार थाना अंतर्गत पकरिया, जरवाही,बैरिहा मे दविश देकर 24 लीटर हाथ भट्टी शराब एवम 150 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं धनपुरी थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 15 मे दविश देकर 10 लीटर हाथ भट्टी शराब 150 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर एक प्रकरण कायम किया गया । विभाग द्वारा कुल 34 लीटर हाथ भट्टी शराब एवम 3 सौ किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर 07 प्रकरण कायम किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)क एवम(च) तहत कार्यवाही की गई।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई। आबकारी आरक्षक राजेंद्र सिंह, बाबूलाल नापित का सराहनीय सहयोग रहा।