November 23, 2024

कोतमा नगर में निकली स्वर्णकार जाग्रति एवम सामाजिक चेतना रथ यात्रा

0

स्वजातीय बन्धुन ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

अनूपपुर l कोतमा स्वर्णकार समाज के विकास व उत्थान के लिए 5 दिसम्बर 21 से माँ शारदा धाम मैहर से स्वर्णकार जाग्रति एवम रथ यात्रा निकाली गई। जो विभिन्न जिलों से होती हुई आज दिनांक 8 दिसम्बर 2021 दिन बुधवार को कोतमा नगर पहुंची।

यात्रा में नगर के सभी सराफा व्यवसायी व स्वजातीय बन्धु सहित कोतमा विधायक सुनील सराफ सामाजिक रूप से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से यात्रा निकाली जगह जगह यात्रा में शामिल लोगो का समाज के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

मध्य प्रदेश के समस्त स्वर्णकार जन विगत काफी समय से शासन की विभिन्न नीतियों व कानून के कारण अत्यधिक परेशान व पीड़ित है, स्वर्णकार कारीगरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है हाल मार्क की अनिवार्यता के कारण जहॉ एक ओर लाखों कारीगर बेरोजगार हो गये हैं वहीं दूसरी ओर सराफा व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है, इसके अतिरिक्त किसी शासकीय नीति के अभाव में स्वर्णकार बंधुओं को हस्तशिल्प कार्ड से वंचित किया गया है। भारतीय दण्ड विधान की धारा 411, 412 का खुले आम दुरूपयोग करते हुये सराफा व्यवसायियों को प्रताड़ित किया जाता है। शासकीय आयोग व निगम में स्वर्णकार बंधुओं की भागीदारी सुनिश्चित नही की गई जिससे स्वर्णकार समाज आर्थिक व राजनैतिक रूप से लगातार पिछड़ता जा रहा है फलस्वरूप विभिन्न समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज के तत्वाधान में व संयोजक श्री देवदत्त सोनी जी (मैहर) के नेतृत्व में स्वर्णकार समाज द्वारा समूचे मध्य प्रदेश में स्वर्णकार कल्याण जागृति रथयात्रा आयोजित की गई है। यात्रा का समापन 16 दिसम्बर को भोपाल में होगा जहां सरकार को स्वर्णकार समाज की मांगों को रखते हुए चेतावनी दी जाएगी

कोतमा नगर में निकली स्वर्णकार जन जागृति रथ यात्रा
अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल/मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

1 – स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया जावे।

2 – हॉलमार्क कानून की अनिवार्यता समाप्त की जाये।

3 – धारा 411, 412 भादवि के दुरूपयोग को रोकने हेतु सराफा व्यवसायियों के प्रति दिशा निर्देश जारी किये जावे।

4 – पिछड़ा वर्ग आयोग व पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम में स्वर्णकार समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाये।

5 – मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सोने चॉदी के व्यवसाय को जोड़कर युवा व्यवसायियों को बैंक के माध्यम से ऋण सुलभ कराया जावे।

6 – स्वर्णकार कारीगरों को हस्तशिल्प कार्ड जारी किया जावे।

7 – कोतमा में स्वर्णकार धर्मशाला हेतु भूमि आबंटित की जाये।

8 – कोतमा नगर में महाराजा अजमीढ़ देव के नाम पर चौक की स्थापना की जाये।

इन सभी मांगो को रखते हुए नायब तहसीलदार आरके सिंह को विधायक सुनील सराफ,अधिवक्ता राजेश सोनी,मनोज सोनी,मनोज सराफ अंगा,धीरेंद्र सोनी आशुतोष सराफ,पपलू सोनी सहित कई स्वजातीय बंधुओ ने ज्ञापन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *