November 22, 2024

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रख प्रभारी मंत्री मीना सिंह व खाद्य मंत्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में तैयारियों का लिया जायजा

0

अनूपपुर 08 दिसम्बर 2021/ मध्यप्रदेश शासन की जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने आज जिले के प्रवास के दौरान कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रान के मद्देनजर एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में आवश्‍यक तैयारियों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर 500 एवं 200 एलपीएम क्षमता के स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, एवं सर्वसंबंधित उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट को तत्काल शुरु किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने पर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी न रहे। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केन्द्र नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई के आउट एवं इन बोर्न यूनिट तथा बाल गहन चिकित्सा इकाई आदि का जायजा लिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. राय ने जिला अस्पताल में स्थापित कोविड वार्ड में तैयारियेा के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि कोविड वार्ड में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन पाईप लाईन द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था का कार्य कराया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन पाईप लाईन को स्थापित करने तथा पूर्णतः चेक कराकर किसी भी प्रकार की लीकेज न हो और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचे जाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिला चिकित्सालय में स्थापित कोविड जॉच केन्द्र का अवलोकन करते हुए कोविड जॉच ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश दिये उन्होने जिला चिकित्सायल में संचालित कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का जायजा लेते हुए आवष्यक जानकरी प्राप्त की, प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय का जायजा लेते हुए मरीजों और उनके परिजनों से संवाद करते हुए कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रान के संक्रमण दर बहुत अधिक होने पर सभी को सतर्क रहने तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को कहा गया। उन्हाने कोविड-19 का दोनो टीका अनिवार्यतः लगवाने पर बल दिया तथा सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग रखने एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने व सेनेटाईजर व साबुन से बार-बार हाथ धोने अपने दैनिक दिनचर्या में कोविड अनुरूप व्यवहार को शामिल करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी इसलिए सभी कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में सहयोग एवं सहभागिता निभाएं। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्‍यक साफ- सफाई को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *