सिंधी बाजार में चल रहा सट्टे का करोबार सट्टा पट्टी काटने वाले अब बने सटोरिया
आशीष नामदेव
बुढ़ार। नगर के बीचों-बीच वाशा सिंधी बाजार में मंदिर के समीप अंक गणित का खेल जोर-शोर से चल रहा है। कहने को तो नगर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद बड़े सट्टा बाजार के कारोबारियों ने काम बंद कर दिया है लेकिन छोटे छोटे पयदो के द्वारा सट्टे के काम को कर रहे हैं। अन्नपूर्णा मंदिर के समीप पान गुमटी के आड़ में अंक गणित का काम किया जा रहा है कुछ पुलिस कर्मियों को भी इस बात की जानकारी है लेकिन उनके सहयोग से बेखौफ ढंग से सट्टे के व्यवसाय को जोर शोर से किया जा रहा है प्रतिदिन गोवा कल्याण मुंबई के नाम से जाने जाने वाला सट्टे का व्यवसाय समय-समय पर सट्टे की बुकिंग की जा रही है इस कार्य को अंजाम देने वाले छोटू भैया सटोरिया हैं जिनके द्वारा पहले सट्टा पट्टी काटने का कार्य दिया जा रहा था अब उन्हीं के द्वारा सट्टे का व्यवसाय को संचालित किया जा रहा है समय-समय पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई तो की जा रही है लेकिन पूर्णता है सट्टे का व्यवसाय है खुलेआम अभी भी नगर में चल रहा है। नगर के लखेरन टोला एफसीआई गोदाम के पास, अमलाई चौक, रेलवे स्टेशन चौक, सिंधी बाजार कॉलेज की तिराहे पर मोबाइल एवं सट्टा पट्टी काटी जा रही है।