निर्वाचन में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का पालन सुनिश्चित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी
अनूपपुर 6 दिसम्बर 2021/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता रखी जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों तथा जिला अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा श्री अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया सहित तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि अनूपपुर जिले में द्वितीय एवं तृतीय चरण में क्रमश: 28 जनवरी 2022 एवं 16 फरवरी 2022 को निर्वाचन कराए जाएंगे। द्वितीय चरण में विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ तथा तृतीय चरण में विकासखण्ड अनूपपुर, कोतमा एवं जैतहरी में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता में वर्णित दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना अनुकूल व्यवहार के अंतर्गत मास्क, सोशल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाईजर का उपयोग निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में ईव्हीएम की बारीकियों को समझा जाए तथा मतदान दलों के कर्मचारियों को समझाया जाए। उन्होंने रिटर्निंग ऑफीसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को अपने दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करने के निर्देश दिए।