November 25, 2024

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए किया जा रहा है अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन : डॉ. सिंह : दृष्टिबाधित लोगों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

0


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा दृष्टिबाधित लोगों के कल्याण हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के शिक्षा-दिक्षा की उचित व्यवस्था के अलावा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह आज 4 अगस्त को सरलुई ब्रेल के जन्म दिवस के अवसर पर संस्कार श्रद्धांजलि संस्था द्वारा महेश्वरी धर्मशाला रामाधीन मार्ग राजनांदगांव में आयोजित दृष्टि बाधित व्यक्तियों के अखिल भारतीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार दृष्टि बाधित व्यक्तियों के सहयोग एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर उन्होंने दृष्टि बाधित लोगों को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे दृष्टि बाधित भाई-बहनों के बीच जाकर मिलने से आत्मीय संतुष्टि का अनुभव होता है। इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, नगर निगम के महापौर श्री मधुसूदन यादव, राज्य कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, खाद्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, नगर निगम के सभापति श्री शिव वर्मा, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, छŸाीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के सदस्य श्री नरेश डाकलिया, अंत्यावसायी विŸा विकास निगम के सदस्य श्री पवन मेश्राम, पूर्व विधायक श्री विनोद खाण्डेकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भरत वर्मा, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री सतीष भट्टड, श्री सावन वर्मा, श्री राजेश श्यामकर सहित प्रभारी कलेक्टर श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, डीएफओ श्री मोहम्मद शाहिद, अपर कलेक्टर श्री जे.के. धु्रव सहित बडी़ संख्या में दृष्टि बाधित व्यक्तियों एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed