November 1, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साहसपूर्ण फैसले से अच्छे हालात की ओर देश की अर्थव्यवस्था: डॉ. रमन सिंह

0


इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर एकाउंटेंट आफ इंडिया के सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री

    रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से अच्छे हालात की ओर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री आज जिला मुख्यालय राजनांदगांव में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर एकाउंटेंट ऑफ इंडिया के सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि काले धन की समस्या को हल करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा विमुद्रीकरण (नोटबंदी) का निर्णय लिया गया था। इसी तरह उन्होंने जीएसटी भी लागू किया। उनके ये दोनों फैसले देश की बीमार अर्थव्यवस्था को स्वस्थ बनाने के लिए कड़वीं दवा के समान काफी प्रभावशाली साबित हुए। देश में टैक्स सुधारों का भी एक नया दौर शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ का वित्तीय प्रबंधन भी काफी बेहतर है। सामाजिक क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सर्वाधिक राशि खर्च कर रहा है। मैं मानता हूँ कि मानव संसाधन को शक्ति प्रदान करना अधोसंरचना में किए गए कार्यों से ज्यादा बेहतर परिणाममूलक होता है। मुख्यमंत्री बनने पर मैंने शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और कुपोषण की समस्या से निपटना अपना लक्ष्य बनाया। इसके लिए योजनाएं बनाई गईं। पोषण के लिए पीडीएस योजना बनाई गई। स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तैयार की गई। स्कूल शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया। 13 सालों में प्रायमरी स्कूलों की संख्या 22 हजार से बढ़कर 66 हजार हो गई है। इसके साथ ही अधोसंरचना में भी बड़े कार्य किए गए। राज्य के सीमित बजट में इतने सारे कार्य संभव नहीं थे। इसके लिए विशेष प्रयास किए गए। केंद्र से मदद ली गई। रोड डेवलपमेंट कार्पाेरेशन बनाया गया। आज पूरे प्रदेश में 35 हजार करोड़ रुपए के सड़कों का काम चल रहा है। छŸाीसगढ़ में सड़कों का ढांचा ही उन्नत नहीं हुआ है। कनेक्टिविटी में भी अच्छा काम हुआ है। बस्तर में जहाँ कनेक्टिविटी खराब थी, वहाँ बस्तर नेट की योजना लाई गई। भारत नेट के माध्यम से प्रदेश के छह हजार पंचायतों को जोड़ा जा रहा है।
एक सौ साल में 1280 किमी लंबी लाइन बनी,
अभी 1300 किमी लंबी रेल लाइन पर काम हो रहा है….
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे में पीपीपी मॉडल के द्वारा रेल लाइन के विकास के लिए बड़ा कार्य किया जा रहा है। पिछले सौ सालों में 1280 किमी लंबी रेल लाइन बनी, शासन अभी 1380 किमी रेलवे लाइन के विस्तार पर कार्य कर रहा है। आठ महीने में सभी घरों में बिजली का कनेक्शन हो जाएगा। फरवरी 2018 तक पूरा प्रदेश ओडीएफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की आबादी में छŸाीसगढ़ का प्रतिशत मात्र दो प्रतिशत है, लेकिन कोर सेक्टर के प्रोडक्शन में  छŸाीसगढ़ का पचीस फीसदी हिस्सा है।
राजनांदगांव छोटा शहर, दिल बहुत बड़ा-
देश भर से आए चार्टर एकाउंटेंट को राजनांदगांव की विशेषता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छोटे शहर का दिल बहुत बड़ा है। इस संस्कारधानी ने बहुत से दिग्गज व्यक्तित्व प्रदेश और देश को दिए हैं। ठाकुर प्यारे लाल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सीपी एंड बरार के दौर में ठाकुर साहब नेता प्रतिपक्ष रहे। रायपुर में भी पहली पेयजल योजना राजनांदगांव के राजाओं ने लाई। पर्व में बड़ा उत्साह राजनांदगांव में रहता है जो दुर्लभ है। उन्होंने आयोजकों को राजनांदगांव का पोहा-जलेबी जरूर खाने की सलाह दी।
आयोजकों ने जताया आभार-
इस मौके पर आईसीएआई के नीलेश विक्रमसे ने संस्थान की विशेषताओं से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि जीएसटी के बाद देश में चार्टर एकाउटेंट की भूमिका और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि केपीओ और बीपीओ में भी चार्टर एकाउंटेंसी का मार्केट 5 बिलियन है जो विस्तृत होगा। इस मौके पर 40 साल पूरा कर चुके वरिष्ठ सीए श्री रमेश सोनचित्रा का सम्मान किया। इस मौके पर एसोसिशन की ओर से श्री मनु अग्रवाल, सुश्री केमिशा सोनी, श्री मिनेष जैन, श्री नितिश लूनिया, श्री राजेश जैन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, महापौर श्री मधुसूदन यादव, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती, राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, छŸाीसगढ़ ऊर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री लीलाराम भोजवानी, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री अशोक शर्मा, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री चंदन कुमार, डीएफ ओ श्री मोहम्मद शाहिद, अपर कलेक्टर श्री जेके धु्रव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *