ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाएं- कमिश्नर
पंचायतांे से भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए, अन्यथा की जाएगी सख्त कार्यवाही
ग्रामीण विकास के कार्याें में ईमानदारी, पारदर्शिता और सुचिता लाएं- कमिश्नर
गरीब और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशहाली लाएं- कमिश्नर
शहडोल 03 दिसम्बर 2021- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार पर तत्काल रोक लगाए। कमिश्नर ने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने उक्त निर्देश आज कलेक्टर कार्यालय के विराटसभागर में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि, जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों द्वारा संचालित योजनाआंे का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि,ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे में पूरी पारदर्शिता, सुचिता होनी चाहिए। कमिश्नर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के पास बहुत अधिकार है वे इन अधिकारों का उपयोग गरीब और कमजोर तबके के लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक कल्याण के लिए करें, गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया कराकर उन्हें कुपोषण से बचाएं, गरीबों के जीवन में खुशहाली लाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जिन्हें रोजगार की भीषण जरूरत है उन्हें सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ रोजगार मुहैया कराए। कमिश्नर ने कहा कि जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का लक्ष्य गावों के लोगों के जीवन में खुशहाली लाना है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जरूरतमंद लोगों को रोजगार दें मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं, बेघर और जरूरतमंद लोगों को आवास भी मुहैया कराए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, आम लोगों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के अमले के प्रति अच्छी सोच नही रहती है। कमिश्नर ने कहा कि, इसमें बदलाव होना चाहिए, लोगों में जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति अच्छी सोच और प्रशंसा का भाव होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि जनपद पंचायतंे और ग्राम पंचायतें भ्रष्टाचार से मुक्त हो और जरूरतमंद लोगों को जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होना चाहिए।
बैठक में कमिश्नर ने तालाब जीर्णाेधार कार्यक्रम, स्टॉफ डेमों में कड़ी शटर लगाने की प्रगति की समीक्षा, चबूतरा निर्माण, ग्रामीण क्रीडंागन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहें।