11वी शरीफ़ के कार्यक्रम में हिन्दू और मुस्लिम शामिल होकर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल की पेश
अमलाई । अनुपपुर जिले के अमलाई में हिन्दू मुस्लिम ने साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। अमलाई में दुर्गा मंदिर चौराहे में 11 वी शरीफ के फातिया का कार्यक्रम में हिन्दू समाज के लोग शामिल होकर सौहार्द पूर्ण 11 वी शरीफ के कार्यक्रम को मिलजुल कर मनाया गयाअमलाई दुर्गा चौक के समीप मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा 11वी शरीफ के फातिया का कार्यक्रम लंबे समय से किया जा रहा है। जिसमे राज्य के बाहर से इमाम साहब शरीख होकर मिलाद ,फातिया का कार्यक्रम करते है । इसमे खास बात यह है कि मुस्लिम समुदाय के इस 11 वी शरीफ फातिया के कार्यक्रम में हिन्दू समुदाय के लोग शामिल होकर मिलजुल कर बड़े ही उत्साह के साथ मानते है। मुस्लिम के इस कार्यक्रम में हिंदू शामिल होकर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। जिले के अमलाई दुर्गा चौक पर स्थित अतिरेक भवन में गुलामाने ईमाम हुसैन कमेटी अमलाई के तत्वाधान में 11 वी शरीफ फातिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे भारी मात्रा में मुश्लिम व हिंदू समाज के लोग शरीख होकर मनाया, छत्तीसगढ़ रायपुर से आए ईमाम सैयद कारी रईस अहमद असरफी साहब ने तकरीर की शुरुआत की , इसके साथ ही उत्तरप्रदेश से आए हजरत फ़तेपुरी नौशाद मोहम्मद साहब के शान में नात पेश की साथ ही तकरीर भी किया गया, जिसे सुनने के लिए दूर दूर से लोग आए हुए थे,
आयोजन समिति की भूमिका
आयोजन समिति में हैदर हुसैन वस्मी, अलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद इदरीश, मुमताज अंसारी, मोहम्मद रईस, पप्पू भाई जान, राज तिवारी, पवन कुमार चीनी, अजय दहिया, अमरजीत सिंह, कैलाश गोटिया, रविंद्र गौतम, संतोष टंडन, मयंक सिंह, विजय तिवारी, शिव कुमार पनिका, राजेश यादव, रोहित गोटिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद कलाम ने कि