November 23, 2024

जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों ने संचालित ऑक्सीजन प्लांटों का किया निरीक्षण

0

शहडोल 01 दिसम्बर 2021- मुख्यमंत्री द्वारा आज वीडियों कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन के सदस्यों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का संचालन, ऑक्सीजन सिंलेण्डर, ऑक्सीमीटर कंसटेªटर, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य संस्थओं मंे कोरोना मरीजों के लिए बेडों की व्यवस्था का जायजा लें। निर्देश के परिपालन में विधायक जयसिंहगर श्री जयसिंह मरावी एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी तथा अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा तथा जिला आपदा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीमीटर कंसटेªटर, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं स्वास्थ्य संस्थओं मंे कोरोना मरीजों के लिए बेडों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने एक अतिरिक्त एलएमओ टैंंक लगवाने के निर्देश अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज डॉ० मिलिंद शिलारकर को दिए तथा कहा कि, मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ समय-समय पर मेडिकल कॉलेज परिसर सेनेटाइजिंग भी किया जाए। ब्यौहारी सिविल अस्पताल में संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री गौरव चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम. एस. सागर, जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष भदौरिया, प्रभारी सीरियस डॉ० राजेश पांडेय, नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित कुमार तिवारी, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, श्री धर्मेंद्र सिंह मीनू, श्री राजेश्वर उदानिया श्रीमती अमिता चपरा, श्री चंद्रेश द्विवेदी , श्री पदम खेमिका, श्री राजेश गुप्ता एवं श्री मनोज गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *