भारतीय खाद्य निगम राष्ट्र की सेवा हमेशा तत्पर रहा मनीषा एफ सी आई मै अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
आशीष नामदेव
शहडोल। आजादी अमृत महोत्सव के तहत सिंहपुर मार्ग एफ सी आई गोदाम में जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमृत महोत्सव को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम सम्पूर्ण राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहकर कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक खाद्यान्न पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करते हुए 58 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है पूरे प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं और धान खरीद कर देश के उत्तर उत्तरोत्तर विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारतीय खाद्य निगम आई कोनिक मना रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रबंधक अश्वनी कुमार ने ने कहा कि जब हमारा देश 24 मार्च 2020 से कोविड-19 के महामारी से संक्रमित होकर विपत्तियों से लड़ रहा था तब इस विपत्ति के दौर में पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत लगभग 82 करोड़ लाभार्थियों को मुक्त
गेहूं और चावल प्रदान किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल 2020 से लागू हुई जो निरंतर जारी है और भारत का प्रत्येक लाभार्थी इस योजना का लाभ ले रहा है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चरणों में कोल आवंटन 38,44,723,93 मीट्रिक टन कुल उढाव 35,57,062,09 मीट्रिक टन रहा जिसमें एक,ए,वाई के अन्तर्गत 57,27 लाख एवं पी,एच,एच के अन्तर्गत 425,30 लाख कुल लाभार्थी हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजन अधिकारी अश्वनी कुमार, प्रबंधक (गोदाम), अनूप सिंह परिहार, योगेश कुमार गुप्ता अखिलेश कुमार यादव एवं सतना से आये प्रबंधक गौरव मिश्रा, ओ पी सिंह राइस मिल प्रबंधक दीपक सरावगी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।