November 23, 2024

क्षेत्रीय खेलों का प्रोत्साहन जरूरी है :जयसिंह

0

उधिया के प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में धनपुरी का कब्जा
शहडोल।समीपी ग्राम उधिया में चल रहे उधिया प्रीमियर लीग (यूपीएल)क्रिकेट टूर्नामेंट शानदार समापन रविवार को हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीसीसी धनपुरी तथा बादशाह इलेवन शहडोल के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डीसीसी धनपुरी ने 4 विकेट से मात देकर यूपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जयसिंह मरावी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता शहडोल संभाग के युवा उद्यमी एवं मनोज टीवीएस के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने की।वही समारोह में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, उपसरपंच कैलाश त्रिपाठी सहित अन्य लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। क्रिकेट के साथ क्षेत्रीय महत्व के फुटबाल व कबड्डी जैसे खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि ग्रामीण खिलाड़ी देश व विदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि बच्चों को हर विधा में आगे बढऩे के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही मंच मिलने से ही प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
नशा को समाप्त करना खेल ही सशक्त माध्यम
युवा उद्यमी एवं मनोज टीवीएस के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने कहा कि खेलों के माध्यम से नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल हो या चाहे जीवन का अन्य क्षेत्र सभी कार्य मे लक्ष्य बनाकर प्रयास करें तो सफलता निश्चित ही मिलती ही है। खेलों के आयोजन न सिर्फ युवाओं व प्रतिभाओं को आपस में जोड़े रखता बल्कि उन्हें आगे आने का अवसर भी दिलाता है।
खेलों से बढ़ता है मेलजोल:सुशील
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय युवा नेता सुशील शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जहां आपसी भाई-चारा को बढ़ावा मिलता है वहीं आपसी जुड़ाव की भावना भी पनपती है। उन्होंने कहा कि हारी टीम के लिए सबक है कि भविष्य में और कड़ी मेहनत करें। खेल सुविधाए बढ़ाने की ओर अतिथियो का ध्यानाकर्षण करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि अच्छी सुविधाएं मिलने से गांव के प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।कार्यक्रम को कैलाश त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
धनपुरी ने ४ विकेट से दर्ज की जीत
स्व. अंकित सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डीसीसी धनपुरी तथा बादशाह इलेवन शहडोल के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शहडोल ने ८९ रन बनाए। धनपुरी की टीम ने ६ विकेट खोकर ९० रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैन आफ दि मैच का खिताब मार्तण्ड सिंह को दिया गया, जबकि मैन आफ दि सीरीज जमील खान रहे। प्रतियोगिता में कुल १६ टीमों ने हिस्सा लिया। अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी व नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह का संचालन भाजपा के मंडल महामंत्री राजेश प्रताप सिंह ने किया जबकि आभार प्रदर्शन बालकृष्ण शर्मा ने किया। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *