अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर 06 प्रकरण कायम कर 20लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त
शहडोल दिनांक 19/11/2021 जिले के वृत्त शहडोल ए एवम बी में जिला कलेक्टर श्रीमति वंदना वैद्य जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई, जिसमें ग्राम कोतमा में सीता बर्मन से 05 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब राजू डीमर जितेंद्र डिमर के कब्जे से 2लीटर हाथ भट्टी मदिरा ममता डीमर के कब्जे से 3 बेला बैगा के कब्जे से 05 लीटर हेमंत लाल प्रजापति के कब्जे से 3 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर 06 प्रकरण कायम किए गए।
कुल20लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त हुई।
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क तहत कार्यवाही की गई।
जप्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 3000/- है।
देशी विदेशी दुकानों का निरीक्षण किया गया उपभोक्ताओं को मदिरा विक्रय के बिल दिए जा रहे हैं।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई।
जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक श्री प्रकाश मरावी एवं आबकारी आरक्षक श्री गोपाल सिंह श्री मति शोभारानी अजीमेरे एवम श्री रघुवंश शुक्ल साथ रहे।