अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान चलाकर 05 प्रकरण कायम
शहडोल जिले के वृत्त जयसिहनगर में जिला कलेक्टर श्रीमति वंदना वैद्य जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई, जिसमें जयसिंहनगर में रीता चौधरी के घर से 90 किलोग्राम महुआ लाहन, द्रोपदी अहिरवार के घर से 105 किलोग्राम महुआ लाहन, ग्राम ढोलर में रामकुमार सिंह के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, झिरिया टोला में अनिल सिंह के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, नीलम सिंह के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 05 प्रकरण कायम किए गए।
आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च तहत कार्यवाही की गई।
जप्त शुदा शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 12350/- है।
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण पवार के नेतृत्व में की गई।
जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक श्री भूषण प्रजापति एवं आबकारी आरक्षक श्री सहेज सिंह साथ रहे।