December 5, 2025

कमिश्नर ने अमरकंटक मार्ग किरर घाटी में क्षतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया

0
IMG-20211119-WA0032

15 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

शहडोल। शुक्रवार को कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने आज शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर किरण घाटी में छतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कार्य की प्रगति के संबंध में निर्माण एजेंसी के प्रबंधक से विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि किरर घाटी में क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत का कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मरम्मत का कार्य 15 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराया जाए। चर्चा के दौरान प्रबंधक निर्माण एजेंसी ने कमिश्नर को बताया कि क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत के लिए 8 वालों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से छह वाल तैयार हो चुके हैं दो वालों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *