November 23, 2024

अभिलेख शुद्धिकरण में कलेक्टर के सतत पर्यवेक्षण से जिले को मिला प्रदेश में द्वितीय स्थान

0

अनूपपुर। राजस्व विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़े के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में त्रुटिपूर्ण कम्प्यूटराईज्ड खसरे, नक्‍शे व बी-1 के सुधार हेतु जिले में पखवाड़े के दौरान मृतक के वारिसान उतरवाने, खसरे में भू-स्वामी दर्ज न होने की स्थिति भूमि स्वामी का नाम दर्ज करने, खसरे में नाम व हिस्सा सुधार, खसरे में रकबे का त्रुटि सुधार, खसरे में मिन, जुज व शाब्दिक सर्वेक्षण का सुधार व खसरे, नक्‍शे में एकरूपता लाने हेतु उल्लेखनीय कार्यवाही की गई है। जिसके तहत शासन द्वारा जारी जिलों की रैंकिंग में अनूपपुर जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा राजस्व अमले को सख्त निर्देश व सतत निगरानी से यह संभव हो सका है। उन्होंने अभिलेख शुद्धिकरण कार्य में मेहनत करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि से आगे बढ़कर प्रथम स्थान प्राप्त करने के प्रयास करने को कहा है।
अभिलेख शुद्धिकरण कार्य की जिला एवं तहसील स्तर से दैनिक मॉनीटरिंग सुनिश्चित की गई। पुराने रिकार्ड चेक कर रिकार्ड सुधार के कार्य किए गए। जिले में अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़ा के दौरान 15 अगस्त 2021 से डाटा परिमार्जन के एक लाख 62 हजार 889 खसरा नम्बर, भूमि प्रकार सुधार के 243 खसरा नम्बर, रिक्त भूमि स्वामी सुधार के 6973 खसरा नम्बर, रिक्त भूमिस्वामी प्रकार सुधार के 757 खसरा नम्बर, शून्य क्षेत्रफल सुधार के 3563 खसरा नम्बर, सक्रिय मूल्य एवं बटांक के 29 हजार 848 खसरा नम्बर, शाब्दिक सर्वेक्षण सुधार के 1 लाख 29 हजार 672 खसरा नम्बर, 432 खसरों में से 330 खसरा नम्बर को व्यपवर्तित व्यपवर्तन डाटा इन्ट्री किया गया। फौती नामांतरण 15 अगस्त 2021 से आज दिनांक तक कुल 1799 आवेदन निराकृत किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्व अभिलेखों में क्षेत्रीय शब्दों के उपयोग के कारण एकरूपता नहीं रहती थी। साथ ही अभिलेख के भूमि स्वामी के प्रचलित नाम दर्ज होने व इसके अलावा पीएम किसान एवं सीएम किसान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी भूमिधारक लाभ नहीं ले पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *