छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम “तोर बिना जीये नई सकव” का विमोचन
विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा ने किया छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम का विमोचन,पिथौरा ब्लॉक के ग्रामीण अंचल का उभरता सितारा ,
महासमुंद,पिथौरा,नितिन गुप्ता , छत्तीसगढ़ में टैलेंट की कमी नहीं है। यहां की भाषा हिंदी से मिलती-जुलती है। इसलिए छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी फिल्मों एवं वीडियो एलबम को खूब पसंद किया जाता है। राजा खान शुरू से ही छत्तीसगढ़ी लोकभाषा पर आधारित छत्तीसगढ़ी गानों के जरिये छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रहे है। उक्त बातें ग्राम टेका में छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम ‘तोर बिना जीये नई सकव’ के पोस्टर एवं यु-ट्यूब चैनल विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक प्रतिनिधि मनमीत छाबड़ा ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे म्यूजिक कंपनी मेघा क्रिएशन के संचालक हेमंत खूंटे ने कहा कि यू-ट्यूब स्टार सीजी सिंगर राजा खान पिथौरा ब्लॉक के ग्राम टेका का ग्रामीण अंचल का उभरता सितारा है इन्होंने यू-ट्यूब पर अपनी आवाज के बल बूते हजारों लोगों का दिल जीता है। बतौर विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच शोभा भोई, श्रीमती साबरा बेगम, संजय गोयल उपस्थित थे। सिंगर राजा खान ने लांचिंग के अवसर पर कहा कि उन्हें बचपन से ही छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत के प्रति गहरा लगाव रहा है। यही कारण है कि आज के इस दौर में मैंने छत्तीसगढ़ी विधा को चुना। साथ ही उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब चैनल ‘राजा खान सीजी सिंगर’ पर उनके सभी छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम को देखा जा सकता है। इस अवसर पर ललित गोस्वामी, महेश नामदेव, द्वारिका साहू, जाकिर खान, अक्षय बरिहा, राजेंद्र मारकंडे उपस्थित थे।