अर्जुनी बाजार चौक का ट्रंसफार्मर का पैनल खुला दुर्घटना कि बनी रहती है आशंका
विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका।
रूपेश कुमार वर्मा
अर्जुनी – भाटापारा बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर अर्जुनी के शारदा होटल व मुस्कान बूट हाउस के बीच लगे विद्युत ट्रंसफार्मर किसी बड़े हादसे का न्योता दे रहा है। बता दे कि यह ट्रांसफार्मर ग्राम अर्जुनी बस स्टैंड मां शारदा होटल व ,मुस्कान बुट हाऊस के सामने का है इस ट्रांसफार्मर के सर्किट बॉक्स का पैनल एक बार खुला की जो कभी बैंड ही नही किया गया इतना ही नही विभाग के कर्मचारी भी यंहा से दिन में कई दफा गुजरते है । लेकिन स्थिति जस का तस बना हुआ है पूर्व में भी इसको लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराया गया जिस पर उच्चाधिकारियों ने दुरुस्त कराने की बात कही गई लेकिन आज पर्यन्त कोई देखने तक को नही आया जर्जर ट्रंसफार्मर जो कि जमीन से 1 फिट की उचाई पर है और इसका केबल वायर भी पूरी तरह से सड़ चुका है और खुला है । इससे मवेशियों और लोग इसके संपर्क में आ जाने पर कभी भी किसी बड़ी अप्रिय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहे या मनमानी लेकिन इसका खमियाजा आम जनता को कभी भी भुगतना पड़ सकता है । बता दे कि अभी दीपावली के त्योहारी सीजन में आसपास के लोग भारी संख्या में खरीदारी करने बड़े बच्चे यंहा आते है वंही अर्जुनी का साप्ताहिक बाजार भी यंहा लगता है उसके बावजूद भी बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नही दे रहा होटल व्यवसायी राधे यादव व आसपास के दुकान संचालको ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि कई बार इस ट्रंसफार्मर मे भयानक आग लग जाता है जिस पर आनन फानन में काबू पाया जाता है ।जिससे कभी भी फिर से आग लगने का संसय बना रहता है ,सर्किट पैनल पूरी तरब से खुला हुआ है और नही सर्किट को बंद किया गया है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकता है ,इतना ही नही गांव कर के सभी ट्रांसफार्मरों का हाल ही ऐसा है विद्यानगर स्कूल मैदान स्थित ट्रंसफार्मर का सर्किट भी खुला रहता है जबकि आसपास दो विद्यालय संचालित होता है और उक्त मैदान में स्कूली बच्चे खेलते है। बिजली कर्मचारियों को कहने के उपरांत भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा।जिससे की बिजली विभाग के गैर जिम्मेदार रवैया व असंवेदनशीलता साफ नजर आ रहा ऐसा लगता है मानो बिजली विभाग किसी बड़े दुर्घटना का राह ताक रहा हो।