September 27, 2025

सफाई मजदूर संघ ने मनाई वाल्मिकी जयंती

0
IMG-20211022-WA0007

शहडोल | भारतीय सफाई मजदूर संघ के द्वारा धनपुरी नम्बर 4 दफाई मे महऋषी वाल्मीकि जी की जयंती सुदर्शन समाजके प्रमुख सन्तोष हर्जोत के मुख्य अतिथि मनाई गई सन्तोष जी के द्वारा महाऋषि वाल्मीकि जी के चित्र पर माला डालकर उनकेे जीवनकाल के उपदेशों से उपस्तिथिजनों को अवगत कराये भारतीय सफाई मजदूर संघ आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग सन्भगीय अध्यक्ष गणेश हथगेन के द्वारा वाल्मिकी जी को याद किया गया और महाऋषी के बताये हुए रस्ते पर चलकर ही समाज का उत्थान कर सकते है और जीवन को सही राह उन्ही के दिखाये और बताये गये बातों पर अमल कर हमसब सफल हो सकते है| इस अवसर पर खण्ड कारवां मनोज महोबिया सदा भारती राजेन्द्र सुजीत इमलिया भारतीय सफाई संघ सन्भगीय अध्यक्ष सीताराम सन्तोष एवं समस्त नगरपालिका सफाई कर्मचारी उपस्तिथ रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed